बिहार में जमीन का खतियान निकाले ऑनलाइन।
1 .बिहार में जमीन का खतियान निकालने के लिए आपको राजस्व एव भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2 .वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx पर जानें के बाद आपको सबसे पहले अपने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा।
3 .जिला चुनने के बाद आपको उस अंचल पर क्लिक करना होगा। जिस अंचल के जमीन की का खतियान देखना चाहते हैं।
4 .अब आप खाता संख्या, खेसरा संख्या और खाताधारी के नाम को देखकर उसपर क्लिक करें।
5 .इसके बाद आपको खतियान दिखाई देने लगेगा। इस खतियान को आप देख सकते हैं या फिर इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment