खबर के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को होली को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए। साथ ही साथ सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट करने को भी कहा ताकि राज्य में शांति बनी रहें।
सीएम ने निर्देश देते हुए कहा की विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं त्योहार को लेकर शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। साथ ही साथ इसपर विशेष नजर रखने को भी कहा।
बता दें की सीएम के इस बैठक में मुखिया, सरपंच, पूर्व मुखिया, जिला पार्षद व गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान ये कहा गया की होली में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और एक्शन लिया जायेगा।

0 comments:
Post a Comment