जानें बिहटा इलाके में विभिन्न मौजा का जमीन रेट कितना है

न्यूज डेस्क: पटना से सटे बिहटा इलाके में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। पटना का ये इलाका तेज गति के साथ विकास कर रहा हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की बिहटा इलाके में जमीन का विभिन्न मौका का सर्किल रेट कितना हैं। 

जानें बिहटा इलाके में विभिन्न मौजा का जमीन रेट कितना है

कन्हौली मौजा का सर्किल रेट 1.88 से 1.44 लाख प्रति डिसिमिल। 

सदिसोपुर मौजा का सर्किल रेट 1.89 से 1.44 लाख प्रति डिसिमिल। 

देवकुली मौजा का सर्किल रेट 1.80 से 1.68 लाख प्रति डिसिमिल।  

विसंभारपुर मौजा का सर्किल रेट 1.44 से 1.12 लाख प्रति डिसिमिल। 

शिवाला से सदीसोपुर मौजा का सर्किल रेट 10 से 20 लाख प्रति डिसिमिल।

सिकंदरपुर मौजा का सर्किल रेट 2.70 लाख से 1.68 लाख प्रति डिसिमिल। 

नेउरा से सदीसोपुर भीतरी इलाका का सर्किल रेट 5 से 12 लाख प्रति डिसिमिल। 

बता दे की बिहटा से सटे इन इलाकों में जमीन की कीमत तेज गति के साथ बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में ये इलाका ग्रेटर पटना का हिस्सा बन जाएंगे। इससे इन गांवों की किस्मत खुल जाएगी और इन इलाकों में जमीन की कीमत भी तेजी से साथ बढ़ेगी। अगर आप पटना के नजदीक जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये इलाका सबसे उत्तम हैं।

0 comments:

Post a Comment