बिहार में किसी भी जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन

न्यूज डेस्क:  बिहार में रहने वाले लोग किसी भी जमीन का केवाला ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं। बता दें की इसके लिए बिहार सरकार ने एक वेबसाइट पोर्टल बनाया हैं। जिसपर जा कर आप केवाला निकाल सकते हैं। अगर आपके जमीन का केवाला भूल गया हैं और आपको इसकी ज़रूरत हैं तो आप वेबसाइट पोर्टल पर जा कर अपने जमीन का केवाला आसानी से डाउनलोड करें।

खबर के मुताबिक बिहार देश का पहला ऐसा राज्य हैं जिस राज्य में जमीन से जुड़ा ज्यादा तर काम ऑनलाइन के द्वारा हो रहा हैं। इससे लोगों की परेशानी कम हो रही हैं तथा लोगों को भाग दौड़ का भी सामना करना नहीं पड़ रहा हैं। 

बिहार में किसी भी जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन। 

1 .आप गूगल में  http://www.bhumijankari.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट को सर्च करें। 

2 .Advance Search पर क्लिक करें। Online Registration (2016 से लेकर अब तक), Post computerization (2006 to 2016), Pre computerisation (before 2005), में से किसी एक को सलेक्ट करें।

3 .अब आपसे जिला, सर्किल, मौजा आदि की जानकारी मांगी जाएगी। उसे ठीक तरीकों से भरें।

4 .इसके बाद आप सब्मिट करें। आपने सामने जमीन का केवाला खुल जायेगा।

5 .आप इस केवाला का प्रिंट निकाल सकते हैं। यह बिल्कुल फ्री हैं। 

0 comments:

Post a Comment