खबर के मुताबिक इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया 10 रुपये कर दिया गया हैं। पहले ये किराया 20 रुपये निर्धारित किया गया था। बता दें की अब पटना के लोग वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस में पांच किलोमीटर की दूरी सिर्फ दस रुपए में तय कर सकते हैं।
पटना में घटा इलेक्ट्रिक बसों का किराया, देखें किरायों की लिस्ट?
1 .गांधी मैदान से पटना जंक्शन तक का किराया 10 रुपये।
2 . हवाई अड्डा से पटना जंक्शन तक का किराया 10 रुपये।
3 .पटना जंक्शन से आयकर गोलंबर तक का किराया 10 रुपये।
4 .आयकर गोलंबर से पटना जू तक का किराया 10 रुपये निर्धारित हैं।

0 comments:
Post a Comment