बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है की बिहार तकनीकी सेवा आयोग 3270 से अधिक नियमित आयुष चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया में तेजी से जुट गया है। बहुत जल्द इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा।
बता दें की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में आयुष चिकित्सा के प्रति भी लोगों में आकर्षण बढ़ा है। इसलिए यहां 3270 से अधिक आयुष चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। इन चिकित्सकों को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जायेगा।
कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था की बिहार में आयुष चिकित्सकों का मानदेय एमबीबीएस चिकित्सकों के बराबर करने पर विचार किया जा रहा हैं। बता दें की बिहार में अभी आयुष चिकित्सकों का मानदेय 44 हजार रुपये हैं।

0 comments:
Post a Comment