पटना शहर में खुलेंगे पांच CNG स्टेशन, चल रही तैयारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना में बहुत जल्द पांच CNG स्टेशन खोले जाएंगे। इससे CNG ऑटो, कार रखने वाले लोगों को फायदा होगा।

खबर के मुताबिक पटना के राजेन्द्र नगर, पटना सिटी, फुलवारी शरीफ, मसौढ़ी और बेउर बाइपास इलाके में एक जून तक CNG स्टेशन बन कर तैयार हो जाएंगे। लोग इन स्टेशनों पर अपने गाड़ियों में CNG ले सकते हैं। इसकी तैयारी चल रही हैं।

बता दें की वर्तमान समय में ऑटो केयर (बेली रोड),सोनाली (ट्रांसपोर्ट नगर), नौबतपुर, रघुनाथ (बेली रोड), नवनीत (सगुना मोड़), सिटी फ्यूल (टोल प्लाजा), कंकड़बाग और दीदारगंज में CNG स्टेशन मौजूद हैं। बहुत जल्द पटना के और इलाकों में इसका विस्तार किया जायेगा।

बता दें की राजधानी पटना में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए बिहार सरकार CNG गाड़ियों को पटना में अनिवार्य रूप से लागू करने का प्लान बना रही हैं। इसलिए पटना में तेजी के साथ CNG स्टेशनों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा हैं। 

0 comments:

Post a Comment