यूपी में 15 मई तक सभी स्कूल बंद, बोर्ड परीक्षा भी स्थगित

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के स्कूलों को 15 मई तक बंद करने का फैसला लिया हैं।  इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।

खबर के मुताबिक यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें इस संबंध में फैसला लिया गया है। बता दें की यूपी में वर्ग 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल को 15 मई तक बंद करने का आदेश दिया गया हैं।

इसकी जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया हैं। वहीं सरकार ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं को भी 20 मई तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। 

बता दें की यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू करने की तैयारी थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने बोर्ड बोर्ड परीक्षा भी स्थगित करने का फैसला लिया हैं।

0 comments:

Post a Comment