बिहार सरकार का बड़ा फैसला, किसानों की हुई बल्ले-बल्ले

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। जिससे राज्य के किसानों की बल्ले-बल्ले हो रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में पहली बार नीतीश सरकार किसानों से दाल की खरीद कर रही हैं।

खबर के मुताबिक दाल का उत्पादन करने वाले किसानों को उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए सरकार आज से दाल की खरीदारी कर रही हैं। बिहार के किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने अपनी दाल को बेच सकते हैं और उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें की  बिहार सरकार ने दाल के लिए किसानों को 5100 रुपये समर्थन मूल्य की घोषणा की है। बिहार के किसान नेफेड की साइट ‘ई समृद्धि’ पर निबंधन करा कर दाल को बेच सकते हैं। बिहार सरकार ने अनुमंडल स्तर पर दाल क्रय केंद्र का निर्माण कराया है। 

मिली जनकारी के अनुसार किसान नेफेड की वेबसाइट पर जाकर ई समृद्धि में अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे। क्यों की आज यानि की 15 अप्रैल से दालों की खरीद शुरू हो गई हैं। वहीं दालों की खरीदारी की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment