बिहार में पुरानी सर्किल रेट पर ही होगी जमीन की रजिस्ट्री

न्यूज डेस्क: बिहार में प्रतिदिन तेजी के साथ जमीन की रजिस्ट्री हो रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में एक अप्रैल के बाद भी पुरानी सर्किल रेट से जमीन रजिस्ट्री की जाएगी। फिलहाल लोगों से कोई अतरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा।

खबर के मुताबिक बिहार में ऐसी चर्चा चल रही थी की यहां जमीन का सर्किल रेट एक अप्रैल से बढ़ सकता हैं। लेकिन फिलहाल विभाग की ओर से इस सन्दर्भ में कोई नोटिफिकेशन या सुचना जारी नहीं किया हैं। इससे ये साफ है की अभी पुरानी सर्किल रेट से जमीन रजिस्ट्री होगी।

बता दें की जिला अवर निबंधक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि विभाग से जब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं आता हैं। तब तक रेट बढ़ाने की कार्रवाई नहीं की जायेगी। फिलहाल पुरानी सर्किल रेट के द्वारा हीं जमीन की रजिस्ट्री होती रहेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक मार्च क्लोजिंग के आखिरी दिन यानि की बुधवार को रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन के खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग अंतिम दिन तेजी के साथ जमीन की रजिस्ट्री कराते दिखे। लोगों को ऐसा लग रहा था की यहां सर्किल रेट बढ़ सकता हैं। लेकिन फिलहाल इसपर कोई फैसला नहीं हुआ हैं।

0 comments:

Post a Comment