बिहार में लॉकडाउन को लेकर बड़ी खबर, मंत्री ने दिया जवाब

न्यूज डेस्क: बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ़्तार बढ़ने लगी हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रतिदिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। जिससे बिहार स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ने लगी हैं तथा विभाग कई तरह के बड़े फैसले ले रही हैं।

इसी बीच बिहार में लॉकडाउन लगाने को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा की बिहार में अभी लॉकडाउन जैसे हालात नहीं हैं। इसलिए यहां लॉकडाउन फिलहाल नहीं लगाया जायेगा। लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी जरुरी हैं।

मंत्री ने कहा की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों को और पुख्ता कर रहा है। इससे बचाव के हर उपाय को आजमाए जा रहे हैं। इस महामारी से बचाव के लिए सभी आवश्यक सामग्री की खरीद की जा रही हैं।

उन्होंने कहा है की विभाग ने बिहार चिकित्सा सेवाएं व आधारभूत संरचना निगम को महामारी के बचाव के लिए 80 करोड़ जारी किया है। इससे कई तरह से सामग्री ख़रीदे जाएंगे ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से छुटकारा मिल सके।

0 comments:

Post a Comment