रांची, धनबाद, बोकारो समेत सभी जिलों में 1562 पदों पर भर्तियां

न्यूज डेस्क: झारखण्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड के रांची, धनबाद, बोकारो समेत सभी जिलों में 1562 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर : कुल 55 पद।

पाइप लाइन इंस्पेक्टर : कुल 16 पद।

मोटरयान निरीक्षक : कुल 44 पद।

कनीय अभियंता कृषि अभियंत्रण : कुल 11 पद।

कनीय अभियंता असैनिक (पेयजल ) : कुल 223 पद।

कनीय अभियंता विद्युत (ऊर्जाविभाग) : कुल 4 पद।

कनीय अभियंता विद्युत (नगर विकास) : कुल 46 पद।

कनीय अभियंता यांत्रिक (नगर विकास) : कुल 51 पद।

कनीय अभियंता असैनिक (जल संसाधन) : कुल 400 पद।

कनीय अभियंता यांत्रिक (जल संसाधन) : कुल 30 पद।

कनीय अभियंता असैनिक (पथ निर्माण) : कुल 457 पद।

कनीय अभियंता यांत्रिक (पेयजल) विभाग : कुल 26 पद।

कनीय अभियंता असैनिक (नगर विकास विभाग) : कुल 188 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पदों के अनुसार डिप्लोमा पास होनी चाहिए। 

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 25 मई 2023 से 24 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन प्रक्रिया : आप झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें।

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://www.jssc.nic.in/

नौकरी करने का स्थान : रांची, धनबाद, बोकारो समेत सभी जिलों में।

0 comments:

Post a Comment