गुजरात के गांधीनगर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

न्यूज डेस्क: गुजरात के गांधीनगर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के गांधीनगर में बहुत जल्द मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर काम तेजी पर हैं, फिलहाल पिलर और स्टेशन बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले तक यह प्रोजेक्ट पूरा करने का टारगेट है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय से इस प्रोजेक्ट पर नजर रखी जा रही है। जिससे ये उम्मीद हैं की 2024 तक मोटेरा से गांधीनगर तक मेट्रो ट्रेन दौड़ाने लगेगी।

बता दें की मोटेरा से कोबा, गिफ्ट सिटी, रायसण से इन्द्रोडा सर्कल तक पीलर बनाने का काम लगभग पूरा हो गया हैं। वहीं  इन्द्रोडा सर्कल और सेक्टर-1 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा हैं। बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। 

दरअसल गांधीनगर में मेट्रो ट्रेन मार्ग की लम्बाई 28.26 किलोमीटर की है। इस मेट्रो ट्रेन के निर्माण होने से नौकरीपेशा और सरकारी कामकाज के लिए अहमदाबाद से आवाजाही करना आसान हो जायेगा। साथ ही साथ लोगों का आवागवन सुगम होगा।

0 comments:

Post a Comment