कोलकाता में Junior Manager समेत 22 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: कोलकाता में Junior Manager समेत 22 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए Garden Reach Shipbuilders Engineers Limited (GRSE) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पदों का विवरण : Garden Reach Shipbuilders Engineers Limited (GRSE) ने Project Superintendent, Manager, Senior Manager, Deputy General Manager, Additional General Manager, General Manager, Junior Manager, Assistant Manager, Deputy Manager के 22 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीई, बीटेक, डिप्लोमा, एमबीए आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Garden Reach Shipbuilders Engineers Limited (GRSE) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट :  https://www.grse.in/

वेतनमान : 30000-280000/- Per Month

आवेदन की अंतिम तिथि : 6 जून 2023 

नौकरी करने का स्थान : कोलकाता।

0 comments:

Post a Comment