खबर के अनुसार टॉस हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रनों पर सिमट गई और चेन्नई ने इस मैच को आसानी के साथ जीत लिया।
बता दें की चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया। इस दौरान चेन्नई के दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, रवीन्द्र जडेजा और महीशा पथिराना ने 2-2 विकेट झटके, वहीं तुषार देशपांडे को 1 कामयाबी मिली।
हालांकि गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और चांस मिलेगा। आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच मैच खेला जायेगा। इस मैच में से जो भी टीम जीतेगी उस टीम को गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ना होगा और यहां से जितने वाली टीम चेन्नई के साथ फाइनल खेलेगी।
0 comments:
Post a Comment