गुजरात : गांधीनगर में घूमने के 5 सबसे बेस्ट जगहें

न्यूज डेस्क: गुजरात का गांधीनगर शहर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता हैं। इस शहर में दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं। अगर आप गुजरात में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप गांधीनगर जानें की प्लानिंग आवश्य करें और यहां के विभिन्न स्थानों की सैर करें।

गांधीनगर में घूमने के 5 सबसे बेस्ट जगहें?

1 .अक्षरधाम मंदिर : गुजरात विजिट के दौरान गांधीनगर में स्थिर अक्षरधाम मंदिर घूमने की प्लानिंग आवश्य करें। देशभर के लोग इस मंदिर में आते हैं।

2 .इंड्रोडा नेचर पार्क : अगर आपको नेचर से लगाव हैं तो गांधीनगर विजिट के दौरान इंड्रोडा नेचर पार्क घूमने आवश्य जाए।

3 .फन वर्ल्ड गांधीनगर : गर्मी के मौसम में फन वर्ल्ड घूमने का मजा ही कुछ ओर हैं। आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ यहां घूमने की प्लनिंग कर सकते हैं।

4 .बॉटनिकल गार्डन  : गुजरात के गांधीनगर में घूमने के लिए बॉटनिकल गार्डन एक अच्छा जगह हैं। गुजरात विजिट के दौरान यहां आवश्य जाए।

5 .संत सरोवर बांध : गुजरात के गांधीनगर में घूमने के लिए संत सरोवर बांध एक अच्छा जगह हैं। आप इस जगह पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment