खबर के अनुसार समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य और वाराणसी यार्ड रिमाडलिंग काम को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के मार्ग और टाइमिंग में बदलाव किये हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले आप अपने ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर लें।
ट्रेन नंबर 19489: अहमदाबाद से 28 मई को चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 15008: लखनऊ जं0 से 28 मई को चलने वाली लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी।
ट्रेन नंबर 15002: गोरखपुर से 27मई को चलने वाली गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
ट्रेन नंबर 15130: वाराणसी सिटी से 29 मई को चलने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।
ट्रेन नंबर 19269: पोरबन्दर से 26 मई को चलने वाली पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
ट्रेन नंबर 14005: सीतामढ़ी से 29 मई को चलने वाली सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।
ट्रेन नंबर 19129 : गोरखपुर से 29 मई को चलने वाली गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर सिटी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।
0 comments:
Post a Comment