खबर के अनुसार गुजरात सरकार ने राशन कार्ड में नाम चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध करा दी हैं। इससे लोगों को राशन कार्ड में अपना नाम चेक करना आसान हो गया हैं। इसलिए आप जल्द से जल्द अपना नाम चेक कर लें।
सूरत और राजकोट में ऐसे चेक करें राशन कार्ड में नाम?
1 .सबसे पहले आपको वेबसाइट http://ipds.gujarat.gov.in/Register/frm_RationCardAbstract.aspx पर विजिट करें।
2 .राशन कार्ड वेबसाइट पोर्टल ओपन हो जाने के बाद सबसे पहले वर्ष सेलेक्ट करें। इसके बाद आप महीने को सलेक्ट करें।
3 .अब गुजरात के सभी जिलों की लिस्ट ओपन हो जायेगा। इसमें आपको अपना जिला सूरत या राजकोट को सलेक्ट करना हैं।
4 .अब आपके चुनें हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें से आप अपना ब्लॉक सलेक्ट करें।
5 .अब आपको area name सर्च करना है और राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें। आपके सामने पूरी राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जायेगा। अब Village Wise Ration Card List देख सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment