खबर के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी, पूर्णिया, शिवहर, दरभंगा, अररिया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार में आंधी-बारिश की संभावना हैं। कुछ स्थान पर ठनका भी गिर सकता हैं।
बता दें की एक ट्रफ लाइन पश्चिम उत्तर प्रदेश से मध्य से दक्षिण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण बांग्लादेश की ओर गुजर रहा है। जिसके कारण बिहार के इन जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।
शुक्रवार को बिहार के पटना, गया, बक्सर, कैमूर समेत कई जिलों में बारिश हुई हैं। जिससे इन जिलों के तापमान में गिरावट आई हैं और लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। आज भी राज्य के 14 जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही हैं।
0 comments:
Post a Comment