आरा, बक्सर, प्रयागराज के रास्ते चलेगी पटना-दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना से दिल्ली के लिए समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की हैं। ये ट्रेन आरा, बक्सर, प्रयागराज के रास्ते पटना से आनंद विहार के बीच चलेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

आरा, बक्सर, प्रयागराज के रास्ते चलेगी पटना-दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 03255 : पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 28 मई 2023 से 15 जून 2023 तक हर गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 03256 : आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 29 मई 2023 से 16 जून 2023 तक हर शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । 

ट्रेन नंबर 02391 : पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 27 मई 2023 से 10 जून 2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 02392 : आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 28 मई 2023 से 11 जून 2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।

0 comments:

Post a Comment