राजकोट : अगर ज्यादा दूध चाहिए तो इन गायों का करें पालन

राजकोट : गुजरात में बहुत से लोग ऐसे हैं जो दूध का कारोबार करते हैं। अगर आप दूध के बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आप ऐसे गाय का पालन करें जो सबसे ज्यादा दूध देती हैं। इससे दूध के कारोबार में तेजी आएगी और आपकी कमाई भी बढ़ जाएगी।

बता दें की गाय पालन से दो प्रकार से पैसा कमाया जा सकता है। पहला गाय का दूध बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो वहीं दूसरा गाय के गोबर और गौमूत्र को जैविक खाद बनाने में इस्तेमाल कर भी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अगर ज्यादा दूध चाहिए तो इन गायों का करें पालन?

गिर गाय (Gyr Cattle): अगर आपको ज्यादा दूध चाहिए तो आप भारतीय मूल की देसी नस्ल की गिर गाय का पालन करें। बता दें की गिर गाय की एक ऐसी नस्ल है जो अधिक ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती है। इस नस्ल की गाय औसतन 12 से 20 लीटर तक दूध देती है। गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में यह गाय 50,000 से 60,000 तक की कीमत में मिल जाती है। 

साहीवाल गाय (Sahiwal Cattle): बता दें की साहीवाल नस्ल की गाय भी देसी नस्ल की गाय है। अगर आपको ज्यादा दूध चाहिए तो आप इस गाय का पालन कर सकते हैं। यह गाय औसतन 10 से 16 लीटर  तक दूध देती हैं। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 50 हजार से 70 हजार के आस-पास होती हैं।

0 comments:

Post a Comment