अहमदाबाद से वाराणसी और पटना की सीधी फ्लाइट, जानें किराया

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में छुट्टिओं के कारण ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रही हैं। जिसके कारण लोग फ्लाइट का टिकट बुक कर रहें हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो एयरलाइन्स यात्रियों को अहमदाबाद से वाराणसी और पटना के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध करा रही हैं। 

हालांकि फ्लाइट टिकटों की लगातार हो रही बुकिंग के कारण अहमदाबाद से वाराणसी और पटना का विमान किराया पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा हो गया हैं। लेकिन फिर भी बहुत से लोग इस रूट पर सफर के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कर रहें हैं।

बता दें की 1 जून को अहमदाबाद से पटना का विमान किराया 12 हजार के पार चला गया हैं। वहीं एक जून को अहमदाबाद से वाराणसी का विमान किराया भी 8 हजार से ज्यादा हो गया हैं। इसकी कीमतों में प्रतिदिन तेजी देखने को मिल रही हैं। 

अहमदाबाद से वाराणसी और पटना की सीधी फ्लाइट, जानें किराया?

अहमदाबाद से पटना का विमान किराया 1 जून को : 12080 रुपया (समय 2 घंटा 10 मिनट)

अहमदाबाद से वाराणसी का विमान किराया 1 जून हो : 8965 रुपया (समय 1 घंटा 55 मिनट)

ऐसे करें टिकट बुक : यात्रीगण इंडिगो एयरलाइन्स की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment