कोलकाता : पश्चिम बंगाल बिजली विभाग में 198 पदों पर भर्तियां

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बिजली विभाग में 198 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए West Bengal State Electricity Transmission Company Ltd (WBSETCL) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Junior Executive : कुल 52 पद।

Office Executive : कुल 60 पद।

Technician Gr III : कुल 25 पद।

Assistant Manager : कुल 61 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता Madhyamik/ Degree/ PG Degree आदि निर्धारित किया गया हैं।

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार West Bengal State Electricity Transmission Company Ltd (WBSETCL) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.wbsetcl.in/

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 मई 2023 

नौकरी करने का स्थान : कोलकाता, पश्चिम बंगाल।

0 comments:

Post a Comment