19 मई को लखनऊ के रास्ते चलेगी कटिहार-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ने 19 मई को कटिहार से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। ये ट्रेन लखनऊ के रास्ते चलेगी। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

ट्रेन नंबर 05784 : कटिहार जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 19 मई को सुबह पांच बजे कटिहार से खुलेगी और नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, बलिया, आजमगढ़, अयोध्या कैंट स्टेशन होते हुए रात 12:10 बजे लखनऊ आएगी और फिर शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद होते हुए सुबह 11:15 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन में कोच : बता दें की इस कटिहार जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 10 और जनरल की चार बोगियों सहित 17 कोच होंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार IRCTC की वेबसाइट से ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment