लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद समेत इन जिलों में मिले 63 नए कोरोना मरीज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर यूपी के लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद समेत कई जिलों में कोरोना के 63 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 609 हो गई हैं।

खबर के अनुसार 24 घंटे के अंदर लखनऊ में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं। जबकि गाजियाबाद में 4, गौतमबुद्ध नगर में 2, मेरठ में 2, प्रयागराज में 1, कानपूर नगर में 1, लखीमपुरी खीरी में 2, अन्य जिलों में भी एक-दो कोरोना मरीज मिले हैं। 

आपको बता दें की 24 घंटे में कुल 39 हजार 861 सैंपल की कोरोना जांच हुई हैं। जिसमे 63 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि कई मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही हैं। 

इन जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस। 

लखनऊ में एक्टिव केस - 73 हैं। 

गौतमबुद्ध नगर में एक्टिव केस - 45 हैं। 

मेरठ में एक्टिव केस - 40 हैं।

गोरखपुर में एक्टिव केस - 28 हैं। 

गाजियाबाद में एक्टिव केस - 27 हैं। 

वाराणसी में एक्टिव केस - 21 हैं। 

लखीमपुर खीरी में एक्टिव केस - 15 हैं। 

कानपुर नगर में एक्टिव केस - 4 हैं। 

प्रयागराज में एक्टिव केस - 6 हैं। 

आगरा में एक्टिव केस - 2 हैं।

0 comments:

Post a Comment