गुजरात के भावनगर, राजकोट और भरूच में जमीन के कागज निकालें फ्री

न्यूज डेस्क: गुजरात के भावनगर, राजकोट और भरूच में अगर किसी व्यक्ति को जमीन के कागजात की जरूरत हैं तो वो ऑनलाइन के द्वारा फ्री में निकाल सकते हैं। क्यों की गुजरात सरकार ने जमीन के कागजात को वेबसाइट पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं।

खबर के अनुसार जमीन की खरीद व बिक्री में होने वाले धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने जमीन के कागजात को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया हैं ताकि लोग आसानी के साथ जमीन के कागजात को डाऊनलोड कर चेक कर सकें। 

गुजरात के भावनगर, राजकोट और भरूच में जमीन के कागज निकालें फ्री?

1. आप Any RoR Gujarat की वेबसाइट पोर्टल पर विजिट करें।

2. वेबसाइट https://revenuedepartment.gujarat.gov.in/ के होम पेज पर जाये। 

3 .इसके बाद होम पेज पर Land Records (7/12) के विकल्प को चुनें।

4. इसके बाद आप View Land Record Rural या Urban को चुनें।

5 .अब  Land Record Detail और Survey/Block Number को चुनें। 

6. अब आप Bhulekh Gujarat विवरण चेक करें और भूलेख गुजरात 7/12 रिकॉर्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

0 comments:

Post a Comment