इटारसी, सतना, कटनी, जबलपुर समेत कई शहरों से गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे इटारसी, सतना, कटनी, जबलपुर समेत कई शहरों से समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।

ट्रेन नंबर 05271 : मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 2 जून से 30 जून तक हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 05272 : यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 5 जून से 3 जुलाई तक प्रति मंगलवार को यशवंतपुर स्टेशन से 7.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 12.00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर और धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी

ट्रेन नंबर 05215 : बरौनी-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन 3 जून से 24 जून तक हर शनिवार को बरौनी स्टेशन से 14.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 05216 : यशवंतपुर-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन 6 जून से 27 जून तक प्रति मंगलवार को यशवंतपुर स्टेशन से 7.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 12.30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज: यह ट्रेन आते और जाते समय मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर और धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment