बरेली, बदायूं, आगरा से लेकर इटावा, औरैया तक तेज बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने यूपी के बरेली, बदायूं, आगरा से लेकर इटावा, औरैया तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में आंधी-पानी आने की संभावना हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने मंगलवार-बुधवार के लिए 27 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं इन जिलों में कुछ स्थान पर आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना हैं।

बता दें की साइक्लोन मोका का वेस्ट यूपी में 48 घंटे तक असर रह सकता है। इससे इन जिलों में तेल हवाएं चलेगी और कुछ स्थान पर हल्की तो कुछ स्थान पर तेज बारिश होगी। इससे इन जिलों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट। 

बरेली, बदायूं, आगरा, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा,  मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, नजीबाबाद, फर्रुखाबाद, शामली, इटावा और औरैया।​​​​​​

0 comments:

Post a Comment