वडोदरा के शीर्ष सात पर्यटन स्थल?
1 .वडोदरा म्यूजियम और पिक्चर गैलेरी: अगर आप वडोदरा घूमने जा रहे हैं तो आप वडोदरा की सान वडोदरा म्यूजियम और पिक्चर गैलेरी जरूर घूमे।
2 .लक्ष्मी विलास पैलेस : बता दें की इस लक्ष्मी विलास पैलेस की तुलना लंदन में स्थित बकिंघम पैलेस से की जाती है। इसलिए वडोदरा विजिट के दौरान इस जगह को जरूर देखें।
3 .सुरसागर झील : सुरसागर झील के मध्य में स्थित भगवान शिव की 120 फीट ऊंची मूर्ति इस झील की खूबसूरती में बढ़ा देती है। इसलिए इस झील देखने आवश्य जाए।
4 .सयाजी गार्डन : इस गार्डन में तारामंडल, संग्रहालय और चिड़ियाघर समेत कई चीजें मौजूद हैं। अगर आप बच्चों के साथ वडोदरा विजिट पर हैं तो इस गार्डन में आवश्य जाए।
5 .अरबिंदो आश्रम : अगर आप किताब प्रेमी हैं और किताबें पसंद हैं तो आपको यहां जाना चाहिए। क्यों की यहां आपको पुस्तकालय के साथ-साथ अरबिंद घोष से जुड़े कई किताबें देखने को मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment