बिहार के दरभंगा, सीवान से लेकर पूर्णिया, सुपौल तक तेज बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बिहार के दरभंगा, सीवान से लेकर पूर्णिया, सुपौल तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में आज आंधी-बारिश आने की संभावना हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने बिहार के 21 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया हैं। 21 मई तक राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

बता दें की राज्य के ऊपर से एक टर्फ लाइन उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है। जिसके कारण बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। वहीं कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट?

दरभंगा, सीवान, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर,  मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, मधुबनी, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद, कटिहार, रोहतास, कैमूर पूर्णिया और सुपौल में बारिश का अलर्ट जारी हुआ हैं।

0 comments:

Post a Comment