खबर के अनुसार रेलवे ने इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें की यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए किया जायेगा जो 17 मई से प्रभावी होगा। आगे का निर्णय यात्रियों की संख्या में ध्यान में रखते हुए होगा।
इन स्टेशनों पर रुकेगी एक्सप्रेस ट्रेन।
ट्रेन नंबर 12395/12396 : राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर जियारत एक्सप्रेस का बक्सर में ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 14223/14224 : राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का दुर्गावती में ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 12355/12356 : पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का बक्सर स्टेशन पर ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 13483/13484 : मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का रघुनाथपुर में ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 13413/13414 : मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का रघुनाथपुर में ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 13483/13484 : मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का चौसा में ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 13413/13414 : मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का चौसा में ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 03294 : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू स्पेशल का सिकरिया में ठहराव होगा।
ट्रेन नंबर 03376 : बक्सर-पटना ममू स्पेशल का सिकरिया में ठहराव होगा।
0 comments:
Post a Comment