खबर के अनुसार गर्मी की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में काफी भीड़-भाड़ देखने को मिल रही हैं। खास कर लंबी बेटिंग लिस्ट से यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
इन ट्रेनों का होगा परिचालन।
गाड़ी नंबर 09067 : यह ट्रेन 17 अप्रैल से लेकर 29 जून तक हर सोमवार को रात 8 बजकर 15 मिनट पर वलसाड़ से चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09068 : यह ट्रेन मंगलवार को 18 अप्रैल से 27 जून तक उदयपुर सिटी से रात करीब 09.15 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार सुबह करीब 10.35 पर वलसाड़ पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : आपको बता दें की यह ट्रेन दोनों तरफ से आते जाते समय सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, फतेहनगर, मावली जंक्शन, राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर भी रूकेगी। यात्रीगण रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment