यूपी के गोरखपुर में अब पूरा होगा घर का सपना

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर में अब लोगों को घर का सपना जल्द पूरा होगा। क्यों की गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना शुरू होने जा रही हैं। 

खबर के अनुसार खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में 19 मई से रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। हालांकि इससे पहले 18 मई को गोरखपुर विकास प्राधिकरण की बैठक होगी। इस बैठक में भूखंडों और फ्लैट की कीमतों को अनुमोदित किया जायेगा। 

बता दें की नगर निगम चुनाव के कारण खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन अब चुनाव खत्म हो गया हैं। अब इस मेडिसिटी योजना में घर लेने की चाहत रखने वाले लोग रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी के लिए 184.17 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। इसमें 109.25 एकड़ में टाउनशिप और 74.25 एकड़ में मेडिसिटी का विकास किया जाएगा। इसमें अलग अलग श्रेणी के कुल 2080 फ्लैट बनाए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment