खबर के अनुसार दिल्ली से देहरादून के बीच अभी तक कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लेकिन वंदे भारत के परिचालन होने से लोगों का आवागवन सुगम और आसान हो जायेगा। साथ ही साथ दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी मात्र 5 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
आपको बता दें की दिल्ली से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टेशनों से लोग टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। बहुत जल्द रेलवे के द्वारा इस ट्रेन के परिचालन की सूचना दी जाएगी।
इस ट्रेन का किराया : इस वंदे भारत ट्रेन के एसी चेयरकार में किराया 915 रुपए रहेगा। वहीं एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार में ट्रेन का किराया 1425 रुपए रहेगा। बता दें की इस ट्रेन के चलने से उत्तराखंड के धार्मिक और टूरिस्ट प्लेस तक जाने में आसानी होगी।
0 comments:
Post a Comment