नागपुर में Junior Scientist समेत 11 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: नागपुर में Junior Scientist समेत 11 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए Jawaharlal Nehru Aluminium Research Development and Design Centre (JNARDDC) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पदों का विवरण : Jawaharlal Nehru Aluminium Research Development and Design Centre (JNARDDC) ने वैज्ञानिक, Junior Scientist, वरिष्ठ वैज्ञानिक के 11 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Master Degree आदि होनी चाहिए। 

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 9 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Jawaharlal Nehru Aluminium Research Development and Design Centre (JNARDDC) की वेबसाइट पर जा कर आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://jnarddc.gov.in/en/opputunities/career.aspx

वेतनमान : 56100-78800/- Per Month

नौकरी करने का स्थान : नागपुर। 

0 comments:

Post a Comment