मुंबई में Project Assistant के पदों पर भर्ती, वेतन 20 हजार

न्यूज डेस्क; मुंबई में Project Assistant के पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए National Institute Of Oceanography Mumbai (NIO Mumbai) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन के पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पदों का विवरण : National Institute Of Oceanography Mumbai (NIO Mumbai) ने Project Assistant के चार पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीएससी पास होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा।

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 24 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप National Institute Of Oceanography Mumbai (NIO Mumbai) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.nio.org/files/view/4839bce23826c1d

नौकरी करने का स्थान : मुंबई। 

वेतनमान : 20000 रुपया प्रतिमाह।

0 comments:

Post a Comment