बिहार के बक्सर जिले में मिले कैंसर के 63 मरीज

न्यूज डेस्क:  बिहार के बक्सर जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर जिले में कैंसर के आंकड़े चौकाने वाले हैं। पिछले एक साल के अंदर बक्सर जिले में कैंसर के 63 मरीज मिले हैं। 

खबर के अनुसार सदर अस्पताल के कैंसर डिटेक्शन सेंटर के आंकड़ों से ये जानकारी मिली हैं की बक्सर जिले में नवंबर 2022 से दिसंबर 2023 तक कैंसर के 63 कंफर्म मरीज मिले हैं। इस दौरान कुल 7161 पुरुष तथा 17977 महिलाओं की जांच की गई है।

हालांकि, कैंसर डिटेक्शन सेंटर के चिकित्सक डा. वरुण सांकृत ने बताया है कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है। शुरुआत में पता चलने पर यह ठीक होने वाली बीमारी है। बहुत से लोग कैंसर की बीमारी से ठीक होकर एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। 

सबसे बड़ी बात यह है की बक्सर जिले में ये आंकड़ा उन लोगों के हैं जो सदर अस्पताल में इलाज के लिए गए हैं और वहां उनके कैंसर की स्क्रीनिंग हुई है या फिर डिटेक्शन सेंटर द्वारा कैंप के माध्यम से लोगों की जांच की गई है। ऐसे में इसकी संख्या ज्यादा भी हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment