खबर के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल से मेडिसिटी को लेकर गुजरात विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा है की राज्य के चारों जोन में सुपरस्पेशलिस्ट सेवा सुविधाएं और विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध कराने के लिए मेडिसिटी का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा हैं।
बता दें की अहमदाबाद में अनुमानित 910 करोड़ से मेडिसिटी बनाई जा रही हैं। जबकि वडोदरा में 561.45 करोड़, सूरत में 204.70 करोड़, जामनगर में 864.17 करोड़ और भावनगर में 1003.99 करोड़ से विश्व स्तरीय मेडिसिटी का निर्माण चल रहा हैं।
अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, जामनगर और राजकोट में मेडिसिटी?
मेडिसिटी के अंतर्गत न्यू सिविल अस्पताल सूरत और जीजी, जामनगर में हृदय, गुर्दे, मूत्राशय रोग, मस्तिष्क और तंत्रिका रोगों का इलाज उपलब्ध होगा।
राजकोट में मेडिसिटी के अंतर्गत हृदय रोग, मूत्राशय के रोग, प्लास्टिक सर्जरी, पेट के रोग समेत अन्य बीमारियों का इलाज उपलब्ध होगा।
भावनगर सर टी. अस्पताल में हृदय और रक्त वाहिका रोगों, गुर्दे, मस्तिष्क और तंत्रिका रोगों के लिए एक सुपर विशेषज्ञ अस्पताल उपलब्ध होगा।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल, वडोदरा एस.एस.जी. में बच्चों की जन्मजात विकृतियों से संबंधित बीमारियां, बुजुर्गों से संबंधित बीमरियां, मस्तिष्क और तंत्रिका संबंधी बीमारियों का इलाज उपलब्ध होगा।
0 comments:
Post a Comment