मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान अहमदाबाद में 20 की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे अहमदाबाद समेत आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और रात में ठंड का भी एहसास होगा।
बता दें की गुजरात में वायुमंडल की ऊपरी परत में बादल बने हैं, लेकिन इससे यहां बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि प्रेशर रेडिएंट बनने से हवा की गति तेज हो गई है और अहमदाबाद के आसपास 10 से 20 की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने के आसार। राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है, तो वहीं कुछ स्थान पर तेज गति से हवाएं चल सकती हैं और तापमान में गिरावट आ सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment