अहमदाबाद : 10 लाख तक मुफ्त इलाज की गारंटी

अहमदाबाद : गुजरात के रहने वाले लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक मुफ्त इलाज की गारंटी मिल रही हैं। ऐसे तो इस योजना के तहत पांच लाख तक इलाज की सुविधा मिलती हैं। लेकिन गुजरात सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 लाख कर दिया हैं। 

खबर के अनुसार आयुष्मान कार्ड धारक अगर कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, आंख की बीमारी, किडनी की बीमारी, हड्डी की बीमारी, ब्रेन की बीमारी आदि से ग्रसित हो जाते हैं तो वो 10 लाख तक फ्री में अपना इलाज करा सकते हैं।

इसके अलावे इस आयुष्मान कार्ड के तहत ब्लड की जांच, शुगर की जांच, सिटी स्कैन, यूरिन की जांच समेत कई तरह के बीमारियों की जांच आप फ्री में करवा सकते हैं। वहीं, नि:संतानता महिलाएं भी नि:शुल्क में उपचार करा कर मां बन सकती हैं।

ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड : अहमदाबाद के स्वास्थ्य केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर आधार कार्ड लेकर जाए और फिर आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करें। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment