खबर के अनुसार अहमदाबाद के कौशल विश्वविद्यालय और रोजगार और प्रशिक्षण निदेशालय में 27 फरवरी, 2024 को सुबह 10.00 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इस मेला में उपस्थित होकर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें की इस भर्ती मेले में 2,542 रिक्तियों के साथ 30 प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के उपस्थित होने की उम्मीद है। ये इकाईयां युवाओं को इंटरव्यू के आधार पर नौकरी प्रदान करेगी। आप अपने सभी दस्तावेजों के साथ यहां उपस्थित होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
दरअसल अहमदाबाद में 27 फरवरी को जो रोजगार मेला लगेगा, उस मेले में माइक्रोन सेमीकंडक्टर, सुजुकी मोटर्स, टाटा मोटर्स पारले एलिजाबेथ टूल्स जैसी प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इसको लेकर सूचना दी गई हैं।
0 comments:
Post a Comment