पटना-अरवल स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य हुआ शुरू

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना-अरवल स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं। इस हाईवे के निर्माण होने से कई जिलों के लोगों का आवागवन सुगम और आसान हो जायेगा। 

खबर के अनुसार इस स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य 14 जनवरी से शुरू किया गया हैं। इसका निर्माण एक साल में पूरा कर लिया जायेगा। करीब 26 किलोमीटर स्टेट हाईवे के मजबूतीकरण कार्य पर सरकार के द्वारा 35 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

बता दें की इस पटना-अरवल स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए दो परत में डीबीएम और बीसी  बिछाने का प्रवधान किया गया है, ताकि इसकी मजबूरी काफी दिनों तक बनी रहे और गाड़ियों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो। 

वहीं, पटना जिले के रानीतलाब से अरवल जिले के किंजर तक स्टेट हाइवे-69 का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण होने से महबलीपुर, अरवल होते किंजर और गया की दूरी करीब 15 किलोमीटर कम हो जाएगी और आवागवन बेहतर हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment