अहमदाबाद में 206 दुकानदारों को नोटिस, 25000 का जुर्माना

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में प्रोफेशनल टैक्स की वसूली को लेकर नगर निगम के द्वारा शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के दौरान प्रोफेशनल टैक्स जमा नहीं करने वाले दुकानदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही हैं।

खबर के अनुसार बुधवार को अहमदाबाद नगर निगम की टीम के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में 368 संपत्तियों का निरीक्षण किया गया और 233 ऐसे करदाताओं को नोटिस जारी किया गया। साथ ही साथ इस दौरान कुल 2.55 लाख का कर वसूल भी किया गया। 

बता दें की अहमदाबाद शहर के नरोदा जीआईडीसी, कृष्णानगर और सैजपुर इलाकों में नगर निगम की टीम ने होटल, रेस्तरां, दुकानों को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही साथ जल्द से जल्द प्रोफेशनल टैक्स जमा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

वहीं, इसके अलावे अहमदाबाद शहर के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में नगर निगम की संपदा विभाग टीम ने द्वारा गोटा वार्ड में प्रशम रेजीडेंसी नामक एक चालू साइट पर सड़क पर निर्माण सामग्री को धकेलने के लिए 25000 रुपये का जुर्माना लगाया गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment