खबर के अनुसार कृषि विभाग ने जिला कृषि विभाग को जिले में 234.62 क्विंटल मूंग बीज वितरण करने का लक्ष्य दिया हैं। इसका लाभ लेने के लिए राज्य के किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
इन किसानों ने किया हैं आवेदन?
राजपुर से 690 किसानों ने 38.9 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
केसठ प्रखंड से 93 किसानों ने 8.96 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
चक्की प्रखंड से 158 किसानों ने 12 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
चौसा प्रखंड से 387 किसानों ने 33.46 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
चौगाई प्रखंड से 204 किसानों ने 11.56 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
डुमरांव प्रखंड से 543 किसानों ने 36.56 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
इटाढ़ी प्रखंड से 556 किसानों ने 30.9 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
ब्रह्मपुर प्रखंड से 535 किसानों ने 41.11 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
बक्सर प्रखंड से 316 किसानों ने 25.29 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
सिमरी प्रखंड से 499 किसानों ने 37.68 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
नावानगर प्रखंड से 589 किसानों ने 42.63 क्विंटल मूंग बीज के लिए आवेदन किया है।
0 comments:
Post a Comment