बक्सर : राशन कार्ड धारक बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राशन कार्ड धारक फ्री में अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार बक्सर जिले में राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अधिकार के तहत बक्सर जिले के लोग अपने राशन की दुकानों से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। 

बता दें की आयुष्मान कार्ड के द्वारा लोगों को देशभर के चिन्हित सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती हैं। इसलिए आप जल्द से जल्द इस कार्ड को बनवा लें। इसके लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड : राशन कार्ड धारक नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) पर जा कर आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना की वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment