खबर के अनुसार थलतेज मेट्रो स्टेशन से सर्कुलर रूट पर एएमटीएस द्वारा फीडर बसें शुरू की गई हैं। जो यात्री मेट्रो स्टेशन से घर और एसजी जाना चाहते हैं, उनके लिए यह काफी लाभकारी साबित होगा। यह बस फिलहाल नियमित किराये के साथ शुरू की गई है।
बता दें की अहमदाबाद में मेट्रो यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। लेकिन मेट्रो स्टेशन से बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रहा हैं। जिसे देखते हुए अब मेट्रो स्टेशन से भी बसें शुरू करने की तैयारी की गई हैं।
अहमदाबाद में मेट्रो स्टेशन से इस रूट पर चलेंगी बसें?
अहमदाबाद में सर्कुलर रूट थलाटेज मेट्रो स्टेशन से बसें शांतिनाथ महादेव (जय अंबेनगर), बोदकदेव गवर्नमेंट कॉलोनी, जजेज बंगला, मानसी कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क (वस्त्रपुर झील), अंधजन केलवानी मंडल, जीएमडीसी, ग्राउंड, समर्थ सोसायटी, सुभाष चौक, सुरधारा सर्कल, सरखेज-गांधीनगर क्रॉस रोड होते हुए थलतेज मेट्रो स्टेशन तक जाएगी।
0 comments:
Post a Comment