लुधियाना में अब सुबह साढ़े 8 बजे से खुलेंगे स्कूल

न्यूज डेस्क: लुधियाना के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना समेत पंजाब के सभी जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह साढ़े 8 बजे से खुलेंगे। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार शिक्षा विभाग सभी जिलों को आदेश जारी करते हुए कहा है की राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूल अब एक मार्च से सुबह साढ़े 8 बजे से खुलेंगे। इसका पालन सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से करना होगा। 

वहीं, राज्य के सभी जिलों में मौजूद प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों का समय भी अब एक मार्च से सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक रहेगा। जबकि राज्य के मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय भी सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 2.50 तक रहेगा।

0 comments:

Post a Comment