अहमदाबाद: पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन शुरू

अहमदाबाद: पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन शुरू हो गया हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार बिना गारंटी तीन लाख तक लोन उपलब्ध कराएगी। इसका लाभ लेकर आप खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। 

खबर के अनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ धोबी, मोची, दर्जी, कारपेंटर (बढ़ई), नाव बनाने वाले, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले, ताला बनाने वाले, लोहे का सामान बनाने वाले, मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले समेत 18 तरह के काम करने वाले लोगों को मिलेगा। 

बता दें की पीएम विश्वकर्मा योजना में पहले चरण में बिजनेस शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जायेगा। इसके बाद दूसरे चरण में दो लाख का लोन मिलेगा। यह लोन पांच प्रतिशत की ब्याज पर उपलब्ध होगा। इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन : इस योजना का लाभ लेने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं और इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के बीच हैं।

0 comments:

Post a Comment