गांधीनगर में 27 को 6 मंजिला लाइब्रेरी का उद्घाटन

न्यूज डेस्क: गुजरात के गांधीनगर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गांधीनगर की सेक्टर-21 में 27 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा 6 मंजिला सरकारी लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जायेगा।

खबर के अनुसार गांधीनगर में बनी गुजरात की पहली 6 मंजिला अत्याधुनिक लाइब्रेरी एक विशाल लाइब्रेरी हैं। इस लाइब्रेरी में 65000 किताबे मौजूद हैं। यहां महिलाओं, पुरुषों, बच्चों, बुजुर्गों, दृष्टिहीन लोगों को बैठने और किताबे पड़ने की व्यवस्था की गई हैं। 

इस विशाल लाइब्रेरी के छह मंजिलों में अलग-अलग सेक्शन हैं और एक ही जगह पर कुल 65000 किताबें पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं। यहां ऑनलाइन पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर के साथ 4000 ई-किताबे भी उपलब्ध कराई गई हैं। 

किताबे पढ़ने का शुल्क : वार्षिक शुल्क मात्र दो रुपये है। 

लाइब्रेरी खुलने का समय : सेक्टर 21 की यह लाइब्रेरी पाठकों के लिए सुबह 8:00 बजे से रात 12 बजे तक यानी कुल 16 घंटे खुली रहेगी। जबकि महिला पाठकों के लिए खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक निर्धारित किया किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment