खबर के अनुसार भारत सरकार ने देशभर में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के निर्माण की परियोजना शुरू की है। जिसके तहत राजकोट रेलवे स्टेशन को एक भव्य और विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा और इसे हाईटेक बनाया जायेगा।
बता दें की राजकोट रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण के दौरान यहां विश्व स्तरीय भवन बनाये जाएंगे। स्टेशन पर बुकिंग और पार्सल कार्यालय की सुविधा होगी। साथ ही एसी वेटिंग रूम, लिफ्ट, एस्केलेटर, कॉनकोर्स, सुविधाजनक पार्किंग, आधुनिक डिस्प्ले बोर्ड, घोषणा प्रणाली आदि बनाये जाएंगे।
वहीं, इसके अलावे राजकोट रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेशन पर जगह-वजह आधुनिक सीसीटीवी प्रणाली जैसी सुविधाएं होगी। पीएम मोदी 26 फरवरी को राजकोट रेलवे जंक्शन के साथ-साथ मंडल के 12 स्टेशनों के नवीनीकरण की आधारशिला रखेंगे।
0 comments:
Post a Comment